Anand Mohan Singh released: गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन सिंह सहरसा जेल (Saharsa Jail) से रिहा हो गया. जेल अधिकारी ने इसकी पुष्टि कर दी है. बिहार सरकार (Government of Bihar) ने हाल ही में उसके सहित 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हुए जेल नियमों में संशोधन किया था. वह 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या (The murder of the then District Magistrate of Gopalganj G Krishnaiah) के मामले में आजीवन कारावास (life imprisonment) की सजा काट रहा था.
अब रिहाई के आदेश के बाद जी कृष्णैया के परिवार, आईएएस एसोसिएशन (IAS Association) समेत कई जगहों से विरोध शुरू हो गया है.