Anand sharma : BJP ज्वाइन करने से आनंद शर्मा का इनकार, नड्डा बोले- हमारे पास 'साझा संभावनाएं'

Updated : Aug 30, 2022 08:30
|
Editorji News Desk

Anand sharma : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा  (Senior Congress leader Anand Sharma ) ने हिमाचल प्रदेश इकाई की 'चुनाव संचालन समिति' (Steering Committee of Himachal Pradesh Congress) के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया .इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वो बीजेपी ज्वॉइन करेंगे ? हालांकि आनंद शर्मा ने साफ कर दिया है कि वो बीजेपी में नहीं जा रहे हैं . इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा का कहना है कि आनंद शर्मा और वो निजी जीवन में दोस्त हैं. आनंद शर्मा ने उनसे पार्टी (BJP) ज्वॉइन करने के बारे में कोई बात नहीं की है. लेकिन निजी तौर पर हम एक-दूसरे को जानते हैं, हमारे पास 'साझा संभावनाएं' हैं. पिछले महीने भी जब आनंद शर्मा और जेपी नड्डा की मुलाकात हुई थी, तब भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं होने लगी थीं. ऐसे में उनका चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश के अहम पद से इस्तीफा देना कई सवाल पैदा करता है.

Nitish's convoy attacked: नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे टूटे...देखें Video

मैं आजीवन कांग्रेसी हूं- आनंद शर्मा 

हालांकि आनंद शर्मा का कहना है कि उन्होने  हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस की संचालन समिति का अध्यक्ष पद भारी मन से छोड़ा है. स्वाभिमानी होने के कारण लगातार बहिष्कार और अपमान को देखते हुए मेरे पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. उन्होंने कहा कि  मैं आजीवन कांग्रेसी हूं और अपने इस विश्वास पर कायम हूं. आनंद शर्मा ने कहा कि उन्हें पार्टी के किसी बैठक में  नहीं बुलाया जाता था.  G23 के अन्य नेताओं को पार्टी में सुधार की मांग के लिए अपमानित और बदनाम किया गया. कांग्रेस को गांधी परिवार से अलग सोचने की जरूरत है.ndtv से कांग्रेस नेतृत्व के सवाल पर विस्तार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई नेता थे, जिन्होंने 1978 में इंदिरा गांधी को निष्कासित किए जाने के बाद पार्टी को बचाए रखा था. वे हम जैसे लोग थे. यह पार्टी हम सभी की है. कांग्रेस की विचारधारा उनके खून में दौड़ती है और इसे लेकर कोई शक नहीं होना चाहिए. 

सोनिया को भेजा इस्तीफा 

कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में भी आनंद शर्मा ने पार्टी में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है. साथ ही बैठकों में नहीं बुलाए जाने के साथ ही कई बातों का जिक्र किया है. आनंद शर्मा कांग्रेस के जी-23 गुट के नेता हैं. इस गुट के नेता ब्लॉक से लेकर सीडब्ल्यूसी तक, पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के लिए चुनाव कराने की मांग करते रहे हैं.

AAP Excise Policy Scam: मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी? जानें-क्या है पूरा मामला

आजाद के बाद अब आनंद शर्मा का इस्तीफा

आनंद शर्मा भारत सरकार में वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा के प्रभारी पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं. जून 2014 से वो भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता हैं. गुलाम नबी आजाद ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस की कश्मीर प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था अब रविवार को आनंद शर्मा ने हिमाचल चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष पद छोड़ा 

G23Anand SharmaJP Nadda

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?