Anant Radhika Pre Wedding: अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत (Anant Ambani) और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के 'प्री वेडिंग' समारोह में शामिल होने के लिए मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग सहित भारत और विदेश से विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां गुजरात के जामनगर पहुंची हैं. इस भव्य कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड कलाकर, क्रिकेटर, खेल और कारोबर जगत के दिग्गज और राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं.
इस कार्यक्रम में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल, क्रिकेटर राशिद खान और सूर्यकुमार यादव, पूर्व क्रिकेटर जहीर खान, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर शामिल हुए हैं.
अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, द वॉल्ट डिज़नी के सीईओ बॉब इगर और बैंक ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष ब्रायन थॉमस मोयनिहान भी अतिथियों की लंबी सूची का हिस्सा हैं.
अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और सीएमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं, वहीं राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी हैं.