Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मठभेड़ में देश के एक और वीर जवान ने अपनी जान गंवाई है. वह गुरुवार से लापता बताए जा रहे थे. उधर, सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अनंतनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त सुरक्षा अभियान के दौरान बलों ने ड्रोन का उपयोग करके संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने पर ग्रेनेड गिराए हैं..
आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए ग्रेनेड लांचर का इस्तेमाल
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के समूह को निशाना बनाने के लिए सैनिकों द्वारा ग्रेनेड लांचर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मठभेड़ में देश के तीन वीर जवान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार-बिजनौर बॉर्डर पर बीच नदी में फंस गई भारत नेपाल मैत्री बस, देखें कैसे हुए रेस्क्यू ऑपरेशन