जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच लगातार 7वें दिन एनकाउंटर जारी है. इस बीच अब सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. एनकाउंटर के दौरान सेना ने एक और आतंकवादी को मार गिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकी का नाम उजैर बताया जा रहा है.
बता दें कि बीते मंगलवार को अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ थी. इस दौरान डीएसपी हुमायू समेत देश के तीन वीर जवान शहीद हो गए थे. गौरतलब है कि जवाबी कार्यवाई में भारतीय सेना हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल कर कई आतंकी को मार गिराया गया था.