Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में भारतयी सेना (Indian Army) के जवानों और आतंकियों के बीच बीते मंगलवार से लगातार छठे दिन भी एनकाउंटर जारी है. यहां आज यानी सोमवार को सेना ने ऑपरेशन गडूल के तहत पांच आतंकी ठिकाने तबाह किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को अनंतनाग में एक और आतंकी की जली हुई लाश मिली है.
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
बता दें कि मंगलवार को यहां सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में देश के तीन वीर जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान सेना ने हैंड ग्रेनेड से आतंकियों के ठिकाने को निशाना बनाया था.
हाईड आउट के करीब पहुंची सेना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबल अब उस हाईड आउट के करीब पहुंच चुके है, जहां पर निशाना बनाकर बम और गोले बरसाए गए थे. बीते मंगलवार को यहां छिपे आतंकियों की गोली से सेना के अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हिमायूं भट्ट शहीद हो गए थे.