अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोंक को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि देश हमेशा वीरों का ऋणी रहेगा.
अनंतनाग में मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए मेजर आशीष का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पानीपत के आवास स्थान पर लाया गया. इस दौरान हर किसी की आंखें नम दिखीं.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अभी भी एनकाउंटर जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के पास इलाके में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में ड्रोन की भी मदद ली जा रही है.