Anantnag Encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ तीन अधिकारी शहीद हो गए. इनमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, डीएसपी हुमायूं भट शामिल हैं. सेना के एक कर्नल, मेजर और डीएसपी के शहीद होने की पुष्टि सेना के अधिकारियों ने की है.
आतंकियों के खिलाफ सेना का ये ऑपरेशन 12 सिंतबर से जारी है. बुधवार को एक बार फिर इलाके में सर्चऑपरेशन चलाया गया जिसमें एक ठिकाने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजौरी में बुधवार को ही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया. इससे राजौरी जिले के सुदूरवर्ती नारला गांव गांव में तीन दिन से जारी अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.
Jammu Kashmir Encounter: अनंतनाग मुठभेड़ में सेना का कर्नल शहीद, एक मेजर और डीएसपी घायल