चीफ जस्टिस (chief Justice) बनने के बाद एन वी रमना पहली बार आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कृष्णा जिले स्थित अपने पैतृक गांव पोन्नावरम (Ponnavaram)पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ एक सजी हुई बैलगाड़ी पर सवार होकर पूरे गांव का भ्रमण किया. इस दौरान पूरे रास्ते गांव वाले उन पर फूलों की बारिश करते रहे.
ये भी पढ़ें: UP Election: चुनाव टाले जाएंगे या नहीं? आयोग अगले हफ्ते के अंत तक लेगा फैसला
अपने गांव वालों से चीफ जस्टिस ने कहा है कि हमें अपनी मां, मातृभाषा और मातृभूमि से हमेशा प्यार करना चाहिए. उन्होंने बताया कि उनके पिता कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थक हुआ करते थे. मैं भी कहता हूं कि सभी लोगों को जाति, नस्ल और धर्म से ऊपर उठ कर एक साथ रहना चाहिए. बता दें कि चीफ जस्टिस राज्य के तीन दिनों के दौरे पर हैं.