भारतीय परंपरा (Indian Culture) में दामाद (Son in law) का एक अलग ही स्थान है और जब भी किसी के घर दामाद जी का आगमन होता है, तो खातिरदारी के किस्से भी खूब होते हैं. ऐसा ही एक किस्सा आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले से सामने आया है. यहां सास (mother-in-law) ने अपने दामाद के स्वागत में 173 पकवान परोसे, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वायरल तस्वीरों पर लोग मजेदार कमेट्स कर रहे हैं. अभय श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने पूछा दामाद ने कितने पकवान खाए ? खास बात ये है कि सास को अपने दामाद के लिए पकवान बनाने में चार दिन लगे.
यहां भी क्लिक करें: Punjab Loot: मेडिकल शॉप में गन प्वाइंट पर 40 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात