Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के पंडित नेहरू बस स्टेशन पर आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस ने कई लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई. वहीं दो यात्री घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एपीएसआरटीसी की एसी मेट्रो लग्जरी बस अनियंत्रित होकर यात्रियों के ऊपर चढ़ गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.
अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर हुई. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर शोक प्रकट किया और मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.
Air Pollution: नोएडा में 9वीं क्लास तक के स्कूल बंद करने का फैसला, जानलेवा वायु प्रदूषण के बाद फैसला