आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 4 जून को आए. आंध्र में टीडीपी, बीजेपी और जन सेना पार्टी गठबंधन ने जीत हासिल की है. यहां पर कुल 175 सीटों में से 164 सीट एनडीए के हक में आए. वहीं, टीडीपी ने 16 लोकसभा सीटें जीतीं.
इसे लेकर टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "आज मैं दिल्ली जा रहा हूं. मैं मतदाताओं के समर्थन से बहुत खुश हूं. राजनीति में उतार-चढ़ाव आम बात है. इतिहास में कई राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को बाहर कर दिया गया है. यह एक ऐतिहासिक चुनाव है. यहां तक कि विदेशों से भी मतदाता अपने वोट का प्रयोग करने के लिए अपने गृहनगर लौट आए हैं.”
बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं. इंडिया गठबंधन 240 सीटों पर समिटकर रह गई. ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में चंद्रबाबू नायडू के शामिल होने से कुछ बड़ा सकता है.
इसे भी पढ़ें- Varanasi Lok Sabha सीट से पीएम मोदी ने लगाई हैट्रिक, रुझानों में थे पीछे