आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में निर्माणाधीन YSR कांग्रेस के दफ्तर पर शनिवार सुबह चंद्रबाबू नायडू का बुलडोजर चला है. उधर, YSRCP प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
YSR कांग्रेस के नेता ने कहा कि YSRCP ने सीआरडीए (आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण) की प्रारंभिक कार्रवाइयों को चुनौती देते हुए पिछले दिनों हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने किसी भी विध्वंस गतिविधि को रोकने का आदेश दिया था, लेकिन कोर्ट की अवमानना करते हुए निर्माणाधीन दफ्तर को ढहाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, ताडेपल्ली में निर्माणाधीन YSRCP कार्यालय भवन को ध्वस्त किया गया है. इससे पहले हैदराबाद महानगर निगम (जीएचएमसी) ने वाई एस जगन मोहन रेड्डी के लोटस पॉन्ड आवास से लगे फुटपाथ पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. बता दें कि अभी हाल में ही YSR कांग्रेस को चुनाव में करारी हार मिली है.
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी पंडित लक्ष्मीकांत का 86 साल की उम्र में निधन