आंध्र प्रदेश में सरकार गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं.मंगलवार को तेलुगू देशम पार्टी और एनडीए ने चंद्रबाबू नायडू को अपना विधायक दल का नेता चुन लिया.विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद TDP, भाजपा और जनसेना गठबंधन के नेता राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बुधवार को चंद्रबाबू नायडू के साथ कई और नेता भी शपथ ले सकते हैं.नायडू के साथ शपथ लेने वाले नेताओं के नाम मंगलवार को तय कर लिए जाएंगे.
आंध्र प्रदेश में 12 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.वहीं जनसेना पार्टी ने अपने विधायक दल का नेता पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण को चुन लिया है.पवन कल्याण मंगलवार सुबह मंगलागिरी स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्हें जनसेना पार्टी के विधायकों ने अपना नेता चुना.