आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विजयवाड़ा के बंदर रोड पर ये आग लगी. आग लगने के बाद fire department के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं और घटनास्थल पर कई गाड़ियां मौजूद हैं. इस भीषण आग की घटना में करीब पांच करोड़ का सामान जलकर खाक होने की बात कही जा रही है.
fire officer जी श्रीनिवासुलु ने बताया, "सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझा रहे हैं... किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है." घटना का वीडियो वायरल है जिसमें गोदाम से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. चश्मदीदों ने बताया कि घटनास्थल के चारों ओर उन्होंने धुएं का गुबार देखा और उन्होंने तुरंत fire department को आग लगने की जानकारी दी.
Jammu Kashmir: एकबार फिर टारगेट किलिंग से दहला जम्मू-कश्मीर, बिहार के युवक को किसने बनाया निशाना?