Andhra Pradesh के सीएम Jagan Mohan Reddy पर फूलों के साथ पथराव, माथे पर लगी चोट...एक MLA की आंख बची

Updated : Apr 13, 2024 23:02
|
ANI

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) पर चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार रात को पत्थर से हमला हुआ. इसमें जगन मोहन रेड्डी घायल हो गए. उनके माथे पर चोट लगी.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जगन मोहन ने विजयवाड़ा में मेमंथा सिद्धम बस यात्रा निकाली थी. वे बस के ऊपर से लोगों का अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान उन पर फूलों के साथ पत्थर फेंके गए. जिसमें सीएम जगन के बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली की बायीं आंख में भी चोट लगी.

घायल होने पर भी जारी रखी यात्रा 
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को को सिंहनगर में विवेकानन्द स्कूल केन्द्र के पास पत्थर लगा. इससे वह बायीं भौंह के ठीक ऊपर घायल हो गए, जिसके कारण वहां गहरा घाव हो गया. वह भाग्यशाली थे कि पत्थर आंख से कुछ सेंटीमीटर चूक गया. सीएम जगन के बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली को भी बाईं आंख में चोट लगी है. घटना के समय वाईएस जगन उत्साही भीड़ की ओर हाथ हिला रहे थे. उन्हें तुरंत बस में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तुरंत उनकी देखभाल की. उनका प्राथमिक इलाज किया गया और घोषणा की कि वो किसी भी खतरे से बाहर हैं. इसके बाद वाईएस जगन ने अपनी बस यात्रा जारी रखी.

TDP कार्यकर्ताओं पर लगाया गया आरोप
इस बीच, विजयवाड़ा वाईएसआरसीपी नेताओं ने इस कायरतापूर्ण हमले के लिए टीडीपी कार्यकर्ताओं का हाथ होने का आरोप लगाया. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने गुंडों से हमारे CM पर हमला करवाया. TDP के लोग सीएम रेड्डी की यात्रा की लोकप्रियता को सहन नहीं कर सके. राज्य की जनता 13 मई को इसका जवाब देगी.

आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. 4 जून को नतीजे आएंगे. राज्य में पिछले 5 साल से जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में YSRCP की सरकार है. विपक्ष की भूमिका में TDP है, जिसका नेतृत्व चंद्रबाबू नायडू कर रहे हैं। वे तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले ही आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी को नोटिस जारी किया था. सीएम जगन ने रैली में अपने भाषणों के दौरान तेलूगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू के बारे में टिप्पणी की थी, जिसके कारण उन्हें नोटिस जारी किया गया है. सीईओ मुकेश कुमार मीणा ने पाया कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष ने जो टिप्पणियां कीं वो प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन थीं.

(Info Source: ANI)

ये भी पढ़ें: Adhir Ranjan Chowdhury ने थप्पड़ दिखाया, धक्का मारा और गिरेबान पकड़ा...TMC ने कहा गुंडागर्दी !

Jagan Mohan Reddy

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?