झारखंड (Jharkhand) के चक्रधरपुर में एक रेल कर्मचारी ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर अपनी 20 वर्षीय बेटी सादिया कौशर की हत्या (murdered) कर दी. आपके बता दें अपने दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर बात करने से नाराज होकर पिता और दो भाईयों ने अपनी बहन को ही मार दिया और उसके शव को कुंए में फेंक दिया. हत्या के आरोप में पिता समेत दो भाईयों को गिरफ्तार (arrested ) कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी देखें: मध्यप्रदेश में निकली पटवारी की वेकैंसी, 12 लाख आवेदकों में लाखों PhD, B-tech और MBA
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि जांच में पता चला कि रात में वीडियो कॉल पर किसी के साथ सादिया कौशर की बातचीत की आवाज सुनकर उसके पिता मो. मुस्तफा अहमद ने अपनी बेटी संग मारपीट की थी. इसी दौरान सिर पर चोट लगने की वजह से वो बेहोश हो गई थी. लेकिन उसको मरा समझकर उसके दोनों भाईयों ने सादिया कौशर के शरीर में ईंट बांधकर घर के पास के एक कुएं में फेंक दिया.
ये भी देखें: यूपी के बजट पर बिफरीं मायावती, अखिलेश बोले- राज्य में ईज ऑफ डूइंग क्राइम