जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को भ्रष्टाचार के मामले (Corruption Case)
में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से जमानत मिलते-मिलते रह गई. सोमवार को सुनवाई
करते हुए पहले अदालत ने उनको जमानत दे दी, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद कोर्ट ने बेल पर रोक भी लगा दी.
कोर्ट ने फिलहाल जमानत को 10 दिनों के लिए रोक दिया है.
गौरतलब है कि अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की कथित वसूली का आरोप है. इसी मामले में उन्हें
गिरफ्तार किया गया था. अनिल देशमुख ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत मांगी थी.
यहां भी क्लिक करें: Haryana: CM खट्टर की खरी-खरी, बोले- सोशल मीडिया पर लोगों को मुख्यमंत्री बदलने का है शौक