नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान गई राजस्थान की रहने वाली अंजू भारत लौट आई है. वाघा बॉर्डर पर अंजू को IB और पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर गई और उनसे पूछताछ की. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजू ने एजेंसियों को अपनी भारत वापसी की वजह बताई है.
खबर है कि अंजू ने जानकारी दी कि पहले वो अपने पति अरविंद से तलाक लेंगी और उसके बाद अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान जाएंगी.
हालांकि, अंजू ने ये नहीं बताया कि वो कब तक भारत में रुकेंगी. अंजू ने पाकिस्तान की मेहमाननवाजी की काफी तारीफ की और कहा कि वो भारत लौटकर बहुत खुश हैं.
आपको बता दें कि अलवर जिले के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू ने 25 जुलाई को अपने 29 साल के दोस्त नसरुल्लाह से निकाह किया था. जिसका घर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है.