Anju-Nasrullah Love Story: भारत की रहने वाली अंजू नाम की महिला ने पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से इस्लाम धर्म अपनाकर निकाह कर लिया है. अंजू ने अपना नाम भी बदलकर फातिमा रख लिया है. जिसके बाद अंजू के पिता का पहली बार बयान सामने आया है.
मध्य प्रदेश के टेकनपुर के रहने वाले उसके पिता ने कहा कि अंजू अब उनके लिए मर गई है. पिता ने बताया कि उनकी अंजू से करीब एक साल से बात भी नहीं हुई थी और वो ऐसा कदम उठाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था. पिता ने बताया कि उनकी बेटी के इस कदम से उसके पति और दोनों बच्चों की जिंदगी खराब हो गई हैं.
बता दें कि अंजू के दो बच्चे हैं. बेटा 14 साल का है और बेटी की उम्र 5 साल है. वहीं, अंजू के पिता ने जासूसी जैसी के आरोपों को नकार दिया. पिता ने कहा कि वो अंजू की इस हरकत से शर्मसार हैं.
यहां भी क्लिक करें: Anju-Nasrullah Love Story: अंजू के सभी दस्तावेज सही, पाकिस्तान पुलिस का बड़ा दावा
बता दें कि भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और पाकिस्तान के रहने वाले नसरूल्लाह से शादी कर ली है. अंजू ने अपना नाम भी बदलकर फातिमा रख लिया है. वहीं अंजू और नसरूल्लाह के वेडिंग शूट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अंजू ने पाकिस्तान के कोर्ट में जाकर नसरूल्लाह से शादी की है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अंजू ने कहा था कि वो भारत वापस लौटेगी और उसका नसरूल्लाह से शादी करने का कोई इरादा नहीं है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज में बताया गया था कि- अंजू को केवल ऊपरी दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा मंजूर करने का फैसला किया गया है. यानि अंजू वैध वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबाइली जिले ऊपरी दीर में नसरुल्ला से मिलने आई है.