Ankita Bhandari murder case: अंकिता भंडारी केस में एक और अहम खुलासा हुआ है. होटल पर बुलडोजर चलाने वाले जेसीबी ड्राइवर दीपक ने कोर्ट में गवाही दी है कि उसने बीजेपी विधायक और तत्कालीन एसडीएम के कहने पर वनंत्रा रिजॉर्ट पर दो बार बुलडोजर चलाई थी. ये रिजॉर्ट आरोपी पुलकित आर्या की थी. दीपक ने ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में रहनेवाले दीपक ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में अपना बयान दर्ज कराया. दीपक के मुताबिक उसने रिजॉर्ट का गेट, चारदीवारी, दो कमरों की दीवारें और खिड़कियां तोडी. हालांकि पुलकित आर्या के वकील ने कोर्ट को बताया कि उस वक्त जेसीबी सत्येन्द्र सिंह रावत चलाता था और उसके निर्देश पर रिजॉर्ट को तोड़ा गया
जेसीबी चालक दीपक के मुताबिक एक बार बुलडोजर चलाने के बाद वो हरिद्वार के लिए रवाना हो गया था तभी हरिद्वार से उसे बुलाया गया और फिर बुलडोजर से दो कमरों और खिड़कियां तोड़ी गई. दीपक के मुताबिक उसे बीजेपी विधायक रेनू बिष्ट के पीए ने फोन किया था.
Christmas 2023: 'गाजा के बच्चे आजाद होने के हकदार हैं', बेथलहम की लड़की ने दुनिया को दिया संदेश