अंकिता मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case) में उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) भले ही दावा कर रही है कि उसने केस को सुलझा दिया है और जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दायर की जाएगी. लेकिन इस जघन्य काडं में कई ऐसे सवाल हैं, जिनसे परदा उठना बहुत जरूरी है. 19 साल की अंकिता(Ankita Bhandari) की गुमशुदगी से लेकर उसकी हत्या और फिर अंतिम संस्कार(funeral) तक कई ऐसे अलसुलझे सवाल है, जो ये इशारा कर रहे हैं कि क्या पूरा सिस्टम रसूखदार आरोपी को बचाने में तो नहीं लगा हुआ है. सबसे पहले बात करते हैं वीआईपी गेस्ट (VIP Guest) की, जिसकी वजह से अंकिता की हत्या की गई.
1- ऋषिकेश के रिजॉर्ट में VIP गेस्ट कौन था?
दरअसल पुलकित(Pulkit Arya) और उसके साथी अंकिता पर वीआईपी गेस्ट (Vip Guest) को स्पेशल सर्विस (Special Service) देने का दबाव डाल रहे थे. इसका खुलासा अंकिता की वॉट्सएप चैट (Whatsaap Chat) से हुआ है. अंकिता को उस गेस्ट को 'एक्स्ट्रा सर्विस' (Extra Service) देने पर 10 हजार रुपये देने का लालच भी दिया गया. अंकिता ने इससे साफ इनकार कर दिया, इसके बाद नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में अभी तक यह नहीं पता चला कि आखिर वह VIP गेस्ट कौन था? अंकिता ने अपने दोस्त से कहा था कि वह गेस्ट पहले भी कई बार रिजॉर्ट में आता रहा है.
2-VIP के लिए बुक कमरे में पहले आग क्यों लगाई गई
दूसरा सवाल ये है कि जब लोग रिजॉर्ट(Vanantra Resort) के बाहर विरोध कर रहे थे, तब स्थानीय बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट(Renu Bisht) भी वहीं थीं. खबर सामने आई कि सबसे पहले उस उस कमरे में आग लगाई गई, जो VIP गेस्ट के लिए बुक था. अभी तक नहीं पता कि आगजनी किसने शुरू की? VIP वहां ठहरा नहीं इसका भी कोई पुख्ता रिकॉर्ड नहीं है. फॉरेंसिक टीम(Forensic Team) कमरे में जांच के लिए 26 सितंबर को पहुंची, जबकि इसे शनिवार को ही खाक कर दिया गया था. हालांकि, पौड़ी के SSP शेखर सुयाल का दावा है कि उनकी टीम ने 22 सितंबर को ही रिसॉर्ट की वीडियोग्राफी करा ली थी.
ये भी पढ़ें-Ankita Murder Case: जॉब छोड़ने वाली युवती का बड़ा खुलासा, 'रिजॉर्ट में पहले भी आती थीं बाहर से लड़कियां'
3-पानी में पांच दिन रहकर भी शव क्यों नहीं फूला?
पुलिस की जांच के मुताबिक, "अंकिता की हत्या 19 सिंतबर को हुई. उसका शव 24 सितंबर को बरामद हुआ था, वो भी उसी जगह, जहां उसे फेंका गया था. ऐसे में सवाल उठता है कि 5 दिन तक शव एक जगह ही कैसे पड़ा रहा? शव फूला क्यों नहीं, जबकि डूबने से अक्सर ऐसा ही होता है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता के शरीर पर चोटें थीं, खून बहा था, 1 दांत भी टूटा था. तो फिर 5 दिन तक मछलियों ने शव को नुकसान क्यों नहीं पहुचाया? हत्या के समय को लेकर भी संदेह है.
मॉर्चुरी में विधायक का क्या कर रही थी?
बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट मॉर्चुरी में भी परिवार से पहले पहुंच गई थीं. 24 सितंबर को शव बरामद होने के बाद ऋषिकेश AIIMS की मॉर्चुरी में रखवाया गया. जब परिवार मॉर्चुरी पहुंचा, तो विधायक रेणु बिष्ट वहां पहले से मौजूद थीं. लोगों के विरोध के बाद उन्हें वहां से निकलना पड़ा. बीजेपी विधायक की मौजूदगी कई सवाल खड़े कर रही है.
बुलडोजर कार्रवाई के आदेश किसने दिए?
23 सिंतबर को अंकिता की हत्या के खुलासे के बाद शुक्रवार रात रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला. यहां की कुछ दीवारें गिराई गईं, हालांकि बिल्डिंग का स्ट्रक्चर सुरक्षित रखा. जिस समय ये एक्शन हुआ तब भी बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट वहीं थीं. पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाए कि सबूत मिटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. वहीं DC और SDM ने कहा कि उन्होंने बुलडोजर चलाने के आदेश नहीं दिए थे. खुद सीएम धामी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी थी. अब इस बात की भी जांच हो रही है कि बुलडोजर किसने चलवाया?
ये भी पढ़ें-Ankita Murder Case: पहले भी वनंतरा रिजॉर्ट से गायब हुई थी लड़की, अंकिता हत्याकांड के 10 बड़े अपडेट