Top- 10 सुर्खियां
5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान, 10 फरवरी से मतदान और 10 मार्च को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से चुनाव की घोषणा की है. जिसमें यूपी में सात चरणों, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. इसके अलावा पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक एक चरण में चुनाव होंगे.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में डाले जाएंगे वोट, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च को है. 10 मार्च को आएंगे नतीजे.
CM योगी बोले- लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी
7 चरणों में चुनाव के ऐलान पर अखिलेश बोले- भाजपा के सफाये के लिए इन्हीं तारीखों का इंतजार
चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया करने के लिए इन्हीं तारीखों का इंतजार कर रही है. ये तारीखें प्रदेश में बड़ा परिवर्तन लाने वाली हैं.
Corona Update: 24 घंटे में आए 1.42 लाख नए केस, वैक्सीनेशन 150 करोड़ के पार
पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए जबकि इसी दौरान 285 मरीज जिंदगी की जंग हार गए. उधर कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल आंकड़े बढ़कर 3071 हो चुके हैं.
Booster dose: प्रिकॉशन डोज के लिए बुकिंग शुरू, अलग से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 जनवरी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी, जिसके लिए शनिवार से अप्वाइंटमेंट बुक किया जा सकेगा
दिल्ली में दिखा वीकेंड कर्फ्यू का असर, बंद रहे बाजार और सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
राजधानी में लगे वीकेंड कर्फ्यू का असर साफ देखने को मिला. बाजार बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा दिखा. उधर, जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा पुलिसकर्मी सख्त चेकिंग करते नजर आए.
बर्फ से ढके कश्मीर-हिमाचल के शहर, दिल्ली-NCR में तेज बारिश
दिल्ली-NCR में शुक्रवार देर रात से हो बारिश हो रही है वहीं कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी हुई है. मां वैष्णों देवी धाम, कटरा में भी बर्फबारी हुई है.
द्रविड़ ने दिए संकेत, टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के लिए अय्यर और हनुमा विहारी को करना होगा अभी इंतजार
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए हैं कि श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि सीनियर प्लेयर्स ने भी अपनी बारी का इंतजार किया था.
OTT पर रिलीज होगी Taapsee Pannu की 'लूप लपेटा', फिल्म में होगा जबरदस्त थ्रिलर
तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. ये तापसी की चौथी फिल्म होगी, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. ये फिल्म 4 फरवरी को रिलीज होगी.