Jan Nayak Karpoori Thakur: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पिछड़ों के बड़े नेता रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर को केन्द्र सरकार ने भारत रत्न देने का फैसला किया है. इस पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होने स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ कर्पूरी ठाकुर के फोटो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि "मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है और वह भी ऐसे समय में जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं. यह प्रतिष्ठित सम्मान हाशिये पर पड़े लोगों के लिए एक चैंपियन और समानता और सशक्तिकरण के समर्थक के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का एक प्रमाण है. दलितों के उत्थान के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता और उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी है। यह पुरस्कार न केवल उनके उल्लेखनीय योगदान का सम्मान करता है बल्कि हमें एक अधिक न्यायपूर्ण और न्यायसंगत समाज बनाने के उनके मिशन को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करता है
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले का बिहार की सत्ताधारी दल जेडीयू ने प्रशंसा जताई है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने पिछड़ों का मान बढ़ाया है.
Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान, मोदी सरकार का बड़ा फैसला