Gyanvapi Case: कथित शिवलिंग को संरक्षित रखने का पुराना फैसला बरकरार, 3 हफ्ते में मांगा जवाब
ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी संरचना के आसपास की जगह को सुरक्षित रखने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने आगे बढ़ा दिया है. सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले में हमारा 17 मई का आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगा.
Rajiv Gandhi Assassination : पूर्व PM राजीव गांधी के सभी हत्यारों को सुप्रीम कोर्ट ने किया रिहा
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए नलिनी श्रीहर समेत सभी 6 दोषियों को रिहा करने के आदेश दे दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल ने कदम नहीं उठाया तो हम उठा रहे हैं.
Rajiv Gandhi Assassination: राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने पर भड़की कांग्रेस, कहा- ये गलत है
राजीव गांधी की हत्या के दोषियों की रिहाई संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्चतम न्यायालय ने देश की भावना के अनुरूप कार्य नहीं किया.
MCD Election: चुनाव को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी 10 गारंटी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के लोगों को 10 बड़ी गारंटी दी, जिसमें दिल्ली के हर तबके के लोगों को लाभ देने की बात कही गई. इसमें सबसे अहम बात दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खत्म करने की बात है.
Assembly Election 2022 : हिमाचल में वोटिंग शनिवार को, 413 प्रत्याशी हैं मैदान में
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे. राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. राज्य में इस बार 55 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 413 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
Mid-Day Meal in Bhagalpur : बिहार में भागलपुर में मिड डे मील खाने से 200 बच्चे बीमार
भागलपुर के नवगछिया में मिड डे मील खाने से 200 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
Economic Projections : मूडीज ने 2022-23 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान घटाया
अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अगले साल के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को घटा दिया है. मूडीज का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई, ऊंची ब्याज दरें और विकास के धीमा पड़ने से अर्थव्यवस्था की चाल पूर्व में दिए गए अनुमानों की तुलना में धीमी पड़ सकती है.
Stock Market Closing: बैंकिंग शेयरों में तेजी से बाजार में बहार, सेंसेक्स 1 हजार अंक उछला
सेंसेक्स 1181 अंकों की तेजी के साथ 61,795 अंकों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 321 अंकों की उछाल के साथ 18,349 पर बंद हुआ है. शुक्रवार को IT और बैकिंग के शेयरों में भारी उछाल दिखे हैं.
Money Laundering Case: अंतरिम जमानत पर ही रहेंगी जैकलीन फर्नांडीस,15 नवंबर को फैसला संभव
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को दिल्ली कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. दरअसल कोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी बेल मंजूर कर दी है. अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी.
Siddhant Suryavanshi : सिद्धांत सूर्यवंशी की हार्ट अटैक से मौत, जिम में एक्सरसाइज करते हुए बिगड़ी थी हालत
टीवी इंडस्ट्री में एक और एक्टर को हार्ट अटैक आने की खबर है. अभिनेता सिद्धांत सूर्यवंशी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है, वो 46 साल के थे. जिम में वर्कआउट के दौरान एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था.