Kanjhawala Case: दिल्ली (delhi) के कंझावला में हुए दर्दनाक हादसे के सभी 6 आरोपियों (6 accused) को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को अदलात ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Court sent 14 days judicial custody to the accused) में भेज दिया है.
बता दें कि कोर्ट में पुलिस ने बताया कि इस मामले से जुड़े 6 अन्य CCTV (6 CCTV Footage) फुटेज हमें मिले हैं, जिसमे साफ पता चलता है कि अरोपियों को निधि के गाड़ी के नीचे में फंसे होने की जानकारी थी. पुलिस ने बताया कि CCTV वीडियो में साफ नजर आया है कि एक्सीडेंट होने के कुछ देर बात 2 लोग गाड़ी से नीचे उतरते हैं, वे गाड़ी के नीचे देखते हैं और फिर कार को तेजी से भगाते हैं.