सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
Additional Secretary Technical, Road and Transport महमूद अहमद ने रेस्क्यू ऑपरेशन पर बड़ा अपडेट दिया है.
महमूद अहमद ने कहा, "सुरंग के अंदर 21 मीटर अंदर एक अतिरिक्त 800 मिमी पाइप भी डाला गया है."
महमूद अहमद बोले कि, "देर रात हमने मशीन के माध्यम से ड्रिलिंग शुरू की और अब तक हमने तीन और पाइप डाले हैं."
उन्होंने बताया कि जब तक सुरंग के अंदर 45-50 मीटर तक नहीं पहुंचा जाता कुछ कहना मुश्किल है. बताया गया कि, बड़कोट से हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग की जा रही है और लगभग 8 मीटर अंदर तक पहुंचा जा चुका है.
Uttarkashi Tunnel Collapse: सड़क निर्माण कार्य पूरा, पहुंच गईं मशीनें...जल्द बाहर निकलेंगे श्रमिक