रक्षा मंत्रालय ने 22 अगस्त को उन रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण दिया है जिसमें जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की बात कही जा रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हिंदी अखबार ने सर्जिकल स्ट्राइक की ख़बर छापी थी.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की बल्कि बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. बयान में कहा गया है कि 21 अगस्त की सुबह भारतीय सैनिकों ने दो आतंकवादियों का पता लगाया जो पाकिस्तान की ओर से एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे थे.
इसके बाद सैनिकों ने आतंकवादियों पर घात लगाकर हमला किया और जब वे घटनास्थल के पास पहुंचे तो उन्होंने उन पर गोलीबारी की. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी घने कोहरे और घनी झाड़ियों के कारण भागने में सफल रहे. विजिबिलिटी बढ़ने के बाद दोपहर में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
Indigo: इंडिगो की फ्लाइट में खून की उल्टी करने के बाद यात्री की मौत , जानें पूरा मामला