गुरुवार को भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू (Indian climber Anurag Maloo) को सकुशल रेस्क्यू किए जाने की खबर ने सबका ध्यान खींचा था....अब उनके रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल सोमवार को अनुराग मालू माउंट अन्नपूर्णा (Mount Annapurna) से नीचे उतरते वक्त 6000 फीट गहरी खाई में गिर गए थे. जिसके बाद से उनको बचाने का अभियान चलाया जा रहा था. 6 शेरपा पर्वतारोहियों की एक टीम इस अभियान का नेतृत्व कर रही थी.
ये वीडियो इसी बचाव अभियान का है. जिसमें प्रसिद्ध पर्वतारोही एडम बेलेकी (Polish climber Adam Bielecki) को अन्नपूर्णा पर्वत की गहरी दरार से अनुराग मालू को रेस्क्यू करते हुए देखा जा सकता है. बचाव अभियान चलाने वाले संगठन सेवन समिट ट्रेक्स के अधिकारी थानेश्वर गुरगैन के मुताबिक फिलहाल अनुराग की हालत नाजुक है और वे वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं