Lok Sabha Election 2024: अपना दल कमेरावादी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बीच गठबंधन होने जा रहा है. पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हाथ मिला लिया है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार यानी कि 31 मार्च को करीब 2 बजे लखनऊ में पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे. पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
इस गठबंधन के ऐलान के बाद AIMIM और अपना अपना दल (कमेरावादी) लोकसभा चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि पिछले दिनों पल्लवी पटेल की पार्टी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूट गया था.
बताया जा रहा है कि पल्लवी पटेल मुस्लिम वोट साधने की कोशिश में हैं. समाजवादी पार्टी के पीडीए के मुकाबले पल्लवी की पिछड़ा, दलित व मुस्लिम नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गठबंधन तीन दर्जन से अधिक लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा.
इसे भी पढ़ें- LS Polls: सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा, बारामती में मुकाबला दिलचस्प