केंद्र सरकार ने एक्सपायर हो चुकी कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की खबर को लेकर अपना जवाब दिया है. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि यह खबरें पूरी तरह से झूठी और गुमराह करने वाली हैं. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी कि CDSCO ने पहले ही कोवैक्सीन और कोविशील्ड की शेल्फ लाइफ को बढ़ाकर 12 महीने और 9 महीने कर दिया था.
सरकार ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में आरोप लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत एक्सपायर हो चुकी वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो पूरी तरह से गलत है और अधूरी जानकारी पर आधरित है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने खुद को किया आइसोलेट, एक सदस्य और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
मंत्रालय ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, 25 अक्टूबर 2021 को भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के पत्र के जवाब में, CDSCO ने कोवैक्सिन की शेल्फ लाइफ को नौ महीने से बढ़ाकर 12 महीने करने की मंजूरी दी थी. इसी तरह, 22 फरवरी, 2021 को ड्रग रेगुलेटर ने कोविशील्ड की शेल्फ लाइफ छह महीने से बढ़ाकर 9 महीने कर दी थी.