Haridwar Dharm Sansad: हाल ही में हरिद्वार में धर्म संसद में अल्पसंख्यक समुदायों (Minority community) के खिलाफ हुए हेट स्पीच (Hate speech) मामले ने तुल पकड़ लिया है. इस मामले पर सेना के 5 पूर्व प्रमुखों समेत देश के 100 से ज्यादा प्रमुख हस्तियों ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Letter to Prime Minister and President) को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया है. पत्र में हरिद्वार और दिल्ली में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भारतीय मुसलमानों के नरसंहार के खुले आह्वान पर चिंता जताई गई है.
पत्र में उन्होंने विभिन्न आयोजनों में कथित 'भारतीय मुसलमानों के नरसंहार के आह्वान' का जिक्र करते हुए कहा है कि हिंसा के ऐसे आह्वान से देश में अस्थिरता पैदा हो सकती है. पत्र में उत्तराखंड के हरिद्वार, दिल्ली व अन्य जगहों पर ऐसे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए आगाह किया गया है कि ईसाई, दलित और सिख जैसे अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Covid: महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक कोरोना पॉजिटिव, क्या लगेगा लॉकडाउन?
ऐसे में जरुरत है कि साल 2022 में हेट स्पीच के मामले खत्म हो और आपसी सद्भाव बना रहे. पिछले कुछ सालों में देश में हेट स्पीच और मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने दुनियाभर में देश को शर्मसार किया है.