Siachen Glacier: सियाचिन ग्लेशियर के सालटोरो रिजन से बड़े हादसे की खबर है, यहां बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे फाइबर ग्लास बंकर में आग (fire incident at Siachen Glacier) लग गई, न्यूज एजेंसी पीटीआई (PTI) की खबर के मुताबिक हादसे में सेना के एक अफसर शहीद (Army Caption Dies) हो गए और 3 जवान झुलस (3 Soilders injured) गए हैं. तीनों घायल जवानों को इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए चंडीगढ़ लाया गया है.
पीटीआई के मुताबिक, सियाचिन में हुए इस हादसे की जानकारी सेना के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि- 'गोला-बारूद बंकर में शॉर्ट सर्किट के कारण ये हादसा हुआ, जिसने आस-पास के कई टेंट को चपेट में ले लिया, हादसे में सेना ने एक चिकित्सा अधिकारी को खो दिया, जबकि निकाले गए तीन अन्य लोगों की स्थिति अब तक स्थिर और उनका इलाज जारी है.'
यहां भी क्लिक करें: Himachal Weather: हिमाचल के चंबा में बादल फटा, सैलाब में बहते दिखे मकान और गाड़ियां
पहले भी हो चुका है हादसा
इस घटना से पहले भी साल 2011 में सियाचिन इलाके में ऐसी घटना हुई थी. उस वक्त अशोक पोस्ट पर सेना के बंकर में आग लगने से मेजर जी एस चीमा और लेफ्टिनेंट अर्चित वर्दिया शहीद हो गए थे. हादसे में 4 जवान घायल हुए थे. ये चारों जवान हादसे के दौरान आग में फंसे अधिकारियों को बचाने के लिए आग में कूद गए थे. हालांकि वे अधिकारियों को बचा नहीं सके थे.