पूर्वी लद्दाख की सीमा पर चीन ने एक बार फिर डिसइंगेजमेंट समझौते को ताक पर रख कर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी है, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी किसी मिलिट्री इमरजेंसी से निपटने के लिए वहां पर भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की है.
ये भी पढ़ें: UP Electricity Crisis: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश के कई जिलों में बत्ती गुल, ओबरा ताप बिजली घर
शुक्रवार को इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में भारतीय थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि चीन की पीएलए ने LAC से अपने सैनिकों को कम नहीं किया है और भारी हथियारों के साथ 50000 सैनिकों को सीमा पर तैनात किया है. उन्होंने कहा कि चीन की हर एक्टिविटी पर हमारी पैनी नजर है और सिक्किम से लेकर अरुणाचल प्रदेश के किबिथू तक कम से कम 6 लाइट टू मीडियम कंबाइंड आर्मर्ड ब्रिगेड की तैनाती का अनुमान है.