देश में 15 जनवरी को थल सेना दिवस (Army Day) मनाया गया. पहली बार दिल्ली (Delhi) के बाहर बेंगलुरु (Bengaluru) में परेड कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर जनरल मनोज पांडे बेंगलुरु के गोविंदस्वामी परेड ग्राउंड में कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहली बार आर्मी डे परेड और इससे जुड़े अन्य कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाहर आयोजित किए जा रहे हैं. इसने सेना को लोगों से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर दिया है.मुझे विश्वास है कि इससे हमारे संबंध और भी मजबूत होंगे.
ये भी देखें: जोशीमठ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कुछ हिस्से 2.2 फीट तक धंसे
सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले साल सेना ने सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का दृढ़ता से सामना किया और सीमाओं की सक्रिय और मजबूती से सुरक्षा सुनिश्चित की. सेना ने अपने बल , पुनर्गठन और प्रशिक्षण में सुधार के लिए कदम उठाए.इसने भविष्य के युद्धों के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूत किया.
ये भी देखें: आतंकियों ने अपनाई ‘आफताब ट्रिक’, लाश के किए 3 टुकड़े, खरीदा फ्रिज
हमारी सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सरहद पर आतंकी साजिश अभी भी जारी है लेकिन हमारे जवान चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रहे हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वोत्तर की सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है.