भविष्य की चुनौतियों और हमलों से निपटने के लिए भारतीय सेना एक दम तैयार है और लगातार खुद को अपग्रेड करने में भी लगी है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के जम्मू में आयोजित रक्षा प्रदर्शनी नें भारतीय सेना ने रोबोट 'म्यूल' (Multi-utility legged equipment) से सबका परिचय कराया है. ये रोबोट मेन्युअली और ऑटोमेटिक भी चलकर, दुश्मन की सीमा में 10 किमी अंदर घुसकर दुश्मन को ठिकाने लगाने में सक्षम होगा.
अब दुश्मन की सीमा में सैनिकों को भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और रोबोट ही काम तमाम कर देगा. इंजीनियर्स के मुताबिक इस रोबोट की कुल 12 किलो पेलोड क्षमता है और इसमें थर्मल कैमरे भी लगाए जा सकते हैं. इसका मुख्य काम कॉन्टैक्ट की स्थिति में जानकारी जुटाना होगा फिर कॉम्बैट मिशन में इस्तेमाल करना हो सकता है.
यहां भी क्लिक करें: World News: राष्ट्रपति पुतिन के साथ खुफिया बैठक के लिए किम जोंग उन पहुंचे रूस
रोबोट 'म्यूल' की खासियत
सेना ने इस रोबोट (MULE) को एआरसी वेंचर्स के साथ मिलकर बनाया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह किसी भी टेरेन में काम कर सकता है, इंजीनियर के मुताबिक यह 45 डिग्री तक के पहाड़ पर चढ़ सकता है और 18 सेंटीमीटर तक की सीढ़ियां चढ़ सकता है. ये रिमोट कंट्रोल से चल सकता है साथ ही इसको वाई-फाई और एलटीई से भी इस्तेमाल किया जा सकता है.