Army Dog Zoom: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag, Jammu Kashmir) में हुए ऑपरेशन में आतंकियों (terrorist) की गोली से घायल हुए आर्मी डॉग 'जूम' की हालत थोड़ी बेहतर बताई जा रही है. 'जूम' के लिए अगले 24 से 48 घंटे अहम बताए जा रहे हैं. 'जूम' का श्रीनगर के आर्मी वेटरिनरी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. ABP न्यूज के मुताबिक आर्मी डॉग 'जूम' की हालत सर्जरी के बाद स्थिर है. उसके टूटे हुए पिछले पैर को प्लास्टर किया गया था और उसके चेहरे पर छींटे की चोटों का इलाज भी किया जा रहा है.
शनिवार को अनंतनाग के कोकरनाग इलाके (Kokernag areas of Anantnag) में हुए इस मुठभेड़ के दौरान, लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादी मारे गए वहीं, कुत्ता ‘ज़ूम’ घायल हो गया. इस मुठभेड़ में 2 सैनिक भी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. ऑपरेशन के दौरान सेना के खोजी कुत्ते 'जूम' को उस घर के अंदर भेजा गया था, जहां आतंकी छिपे थे.
यह भी पढ़ें: 'Adipurush' का मामला पहुंचा कोर्ट, वानर सेना को बताया चिंपैंजी का झुंड
बता दें Zoom जैसे कुत्तों की ट्रेनिंग मेरठ समेत भारतीय सेना के कई सेंटर्स में होती है. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद कुत्तों और उनके हैंडलर को अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी के लिए भेजा जाता है. यह आर्मी डॉग जंग के मैदान, आतंकी घुसपैठ, बम डिफ्यूज करना हो या सर्जिकल स्ट्राइक...हर जगह यह अपनी बहादुरी को दिखा देते हैं.
यह भी पढ़ें: J&K Encounter: शोपियां में 3 और मूलू में 1 आतंकी ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया