जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक खेत में सेना का एक ‘चीता’ हेलीकॉप्टर सोमवार को कुछ देर के लिए उतरा. कुछ खबरों में हालांकि कहा गया है कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा, लेकिन सेना के अधिकारियों ने इससे इनकार किया है.
हेलीकॉप्टर सुंदरबनी उपमंडल के देवक हाथल गांव में उतरा, जिसमें दो पायलट सवार थे. खेत में हेलीकॉप्टर के उतरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पायलट को हेलीकॉप्टर पर लौटने से पहले खेत में चलते हुए देखा जा सकता है. कुछ देर रुकने के बाद हेलीकॉप्टर रवाना हो गया.
खेत में उतरे सेना के हेलीकॉप्टर के वायरल वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं तो कई इसे सुरक्षा की दृष्टि से काफी समस्या भरा बता रहे हैं और मामले की जांच की बात कर रहे हैं.
MP Crime: बसपा नेता की छतरपुर में गोली मारकर हत्या, कैसे दिया वारदात को अंजाम