पीओके (POK) पर अभी हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra dwivedi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनकी तरफ से साफ कहा गया है कि सरकार का जो भी निर्देश रहेगा, उसका पालन किया जाएगा. उनका ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब सेना लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रही है.
उत्तरी कमान के प्रमुख ने बड़े संकेत देते हुए कहा कि हम कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं, जैसा सरकार का निर्देश रहेगा, उसी हिसाब से काम किया जाएगा. उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को भी चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि सीजफायर का अगर उल्लंघन किया जाएगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. दोनों देशों की जिम्मेदारी है कि सीमा पर शांति बने रहे, लेकिन अगर पाकिस्तान कोई कदम उठाएगा तो उसे अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना होगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए थे. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में उसने (पाकिस्तान) जो किया है, उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर 'अत्याचार' कर रहा है और उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे.
ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट मर्डर केस में CBI ने दायर की चार्जशीट, 2 लोगों को बनाया आरोपी