Indian Army Cheetah helicopter crashed: अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त होने वाले भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की भी हादसे में मौत हो गई है. विमान क्रैश होने के बाद से दोनों की तलाश की जा रही थी. शाम को दोनों के शव मिले.
भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर सुबह नियमित उड़ान पर था लेकिन सुबह चीता हेलीकॉप्टर का करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूट गया था.
हेलीकॉप्टर में लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी सवार थे. मंडला के पूर्व में बंगलाजाप गांव के पास विमान का मलबा मिला था. PRO डिफेंस गुवाहाटी ने बताया कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.
सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बोम्डियाल से उड़ान भरी थी.
ये भी देखें- Goa News: धधक रहा है गोवा का महादेई जंगल, आग को बुझाने में जुटे नौसेना के हेलीकॉप्टर