पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले (West Bengal SSC scam) में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर से अब तक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और 5 किलो सोना बरामद हुआ है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस अर्पिता मुखर्जी के पास से अकूत दौलत बरामद हुई है. उनकी मां आज भी फटेहाल जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं. अर्पिता की मां को भरोसा ही नहीं होता है कि उनकी बेटी के पास इतना पैसा है. अर्पिता की मां 50 साल पुराने पुश्तैनी मकान में रहती हैं. उनके पास एक बेड तक नहीं है. एक ओर जहां बेटी लग्जरी लाइफ का आनंद उठा रही थीं, उसकी मां के पास मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा है.
UP NEWS: योगी सरकार का बड़ा फैसला, बेरोजगार परीक्षार्थियों लौटाएगी 290 करोड़ -जानिए पूरा मामला
पेंशन से हो रहा गुजारा
TV9 को अर्पिता की मां मिनती मुखर्जी (Minati Mukherjee) ने बताया कि वो पहले सेल टैक्स अधिकारी थीं. पिता केंद्र सरकार की नौकरी में थे. अब वो इस दुनिया में नहीं हैं. नौकरी के दौरान ही उनका निधन हो गया था. अर्पिता को मृतक के आश्रित के तौर पर नौकरी मिल रही थी, लेकिन उसने नौकरी नहीं की. अर्पिता को मॉडलिंग करनी थी. इसलिए मां नेभ उस पर नौकरी करने का दबाव नहीं बनाया. मां को पेंशन मिलती है. उसी से उनका गुजारा चलता है. उनके घर में कूलर, फ्रिज तक नहीं है. घर में सिर्फ पंखा और एक ट्यूब लाइट लगी हुई है.