जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं पर आज संविधान पीठ फैसला सुनाएगी. सुप्रीम कोर्ट में कुल 22 याचिकाएं दायर की गई थीं, जिसपर लगातार 16 दिन तक मैराथन सुनवाई हुई थी. वहीं आज फैसले को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षाबलों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ ने सुनवाई करने के बाद फैसला बहुत पहले ही सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कपिल सिब्बल का बड़ा बयान आया है.
यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स: SC Verdict on Article 370: महबूबा मुफ्ती को किया गया नजरबंद, पीडीपी का दावा
कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट किया है, कपिल सिब्बल ने आर्टिकल 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले से पहले कहा कि 'कुछ लड़ाइयां हारने के लिए लड़ते हैं. इतिहास ही अंतिम निर्णायक है'.