Article 370: अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने राज्य के लोगों से हिम्मत नहीं हारने की अपील की है उन्होने कहा कि "सजा ए मौत की तरह है खबर". महबूबा ने जम्मू कश्मीर की जनता से अपील की है कि " हिम्मत मत हारो, उम्मीद न हारो. ये पड़ाव है मंजिल नहीं, हम उम्मीद छोड़ कर शिकस्त को स्वीकार नहीं कर सकते. उन्होने कहा कि ये हमारी हार नहीं है बल्कि ये पूरे मुल्क की हार है" महबूबा ने कहा कि "पहले
जम्मू कश्मीर के साथ वादे किए गए और 77 साल के बाद दूसरी जमात आई और हमारे पावर को खत्म किया"
महबूबा ने कहा कि केन्द्र के फैसले ने मुल्क को कमजोर किया. जम्मू कश्मीर का जो रिश्ता था उसे तोड़ दिया. हमारा झंडा छिना गया. उन्होने देशवासियों से भी जश्न नहीं मनाने की अपील की है.