Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को लेकर लोगों की चिंताए बढ़ती जा रही है. चर्चा है कि AI की वजह से कई लोगों की नौकरियां जा सकती हैं. इस बीच केद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister Rajeev Chandrasekhar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सरकार AI को रेगुलेट करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम में डिजिटल सिटीजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
AI का इस्तेमाल अच्छे के लिए हो- केंद्रीय मंत्री
उन्होंने बताया कि हम इसका ध्यान रखेंगे कि AI का इस्तेमाल अच्छे के लिए हो, ना कि लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए. मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि पिछले कुछ सालों में AI ने एक करोड़ से ज्यादा जॉब्स क्रिएट किए हैं.
उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई की AI किसी दिन इतना इंटेलिजेंट हो जाएगा कि इंसानों को रिप्लेस करेगा. बता दें कि ChatGPT के पॉपुलर होने के बाद से लोगों को नौकरी जाने का खतरा सता रहा है.