Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में कुमी नदी में डूबने से 19 मजदूरों (19 labor died) की मौत की आशंका जताई जा रही है. भारत-चीन बॉर्डर (India-chian Border) पर सड़क निर्माण (Road construction) का काम करने वाले ये मजदूर एक हफ्ते से लापता हैं.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav के नित्यानंद राय पर किए दावे से भड़की BJP, कहा- ED से बचने के लिए मांगी थी मदद
हालांकि अभी डिप्टी कमीशनर को मौके से सिर्फ एक ही शव बरामद हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी मजदूरों की मौत हो चुकी है. बाकी मजदूरों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) जारी है.
पैदल ही असम के लिए निकले थे मजदूर
दरअसल, ये लोग बकरीद के मौके पर अपने घर असम जाना चाहते थे, इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी भी मांगी पर उसने मना कर दिया, तो ये लोग पैदल ही अपने घर निकल पड़े लेकिन ये ना तो घर पहुंचे और ना वापस लौटे. जिसके बाद इनके कुमी नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है.
हालांकि, कुमी नदी में मजदूर कब डूबे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, ना ही मजदूरों के घरवालों को किसी तरह की जानकारी है. लेकिन, माना जा रहा है कि घर के लिए पैदल निकले इन मजदूरों की रास्ते में पड़नेवाली कुमी नदी में डूबने से मौत हो गई है.
बाढ़ से बेहाल हैं पूर्वोत्तर राज्य
बता दें कि असम, अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. कई जिलों में तो बाढ़ आ गई है. ऐसे में इन इलाकों में नदियां उफान पर है और इनमें कोई डूब जाए तो बचाना मुश्किल है.