अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आने से 7 जवानों की मौत हो गई है. भारतीय सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के केमांग सेक्टर (Kameng Sector) के हाई एल्टीट्यूड वाले क्षेत्र में एवलॉन्च में फंसे सेना के सातों जवानों की मौत हो गई है. सभी जवानों के शव एवलॉन्च वाली जगह से बरामद किए गए हैं.
बता दें कि 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर के ऊंचाई वाले इलाके में भारी हिमस्खलन हुआ था. इसकी चपेट में सेना के सात जवान आ गए थे. ये सभी जवान एक गश्ती दल का हिस्सा थे और हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से लापता हो गए थे. दो दिनों से लापता इन जवानों के लिए बचाव कार्य चलाया जा रहा था. लेकिन इन सभी जवानों को बचाया नहीं जा सका.