Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'आज तिहाड़ प्रशासन ने मुझे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए 12:30 का समय दिया था. उनसे मुलाकात हुई, एक फोन के माध्यम से बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले उनकी चिंता न करें, वे बहुत मजबूत हैं और जनता के आशीर्वाद से अपनी लड़ाई कायम रखेंगे.'
उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल से मिलने पहुंचे तो एक तरफ वो थे, दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बैठे थे. उन दोनों के बीच में शीशा लगा हुआ था. दोनों को एक-एक फोन दिया गया था. उसी फोन के जरिए बातचीत हुई.
'केजरीवाल ने सौरभ से कहा कि दिल्ली के लोग उनकी चिंता ना करें. दिल्ली वालों के आशीर्वाद से ही वह सकुशल हैं.'
इसे भी पढ़ें- EVM-VVPAT Verification: EVMs की कार्यप्रणाली पर सवाल पूछेगा SC, चुनाव आयोग को बुलाया