Arvind Kejirwal at Hanuman Temple: जेल से रिहाई के ठीक अगले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस वाले हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. केजरीवाल के साथ उनकी सुनीता, पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं की भीड़ भी हनुमान मंदिर के बाहर मौजूद थी. CM केजरीवाल ने भी मंदिर से बाहर आने पर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
केजरीवाल ने कहा था- मंदिर जाएंगे
बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि वो सबसे पहले हनुमान मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे.
कब से जेल में थे केजरीवाल ?
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ED ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए थे. हालांकि, केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए थे. केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि वो घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता थे और सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे. हालांकि इन आरोपों को केजरीवाल और उनकी पार्टी AAP ने खारिज किया था.
ये भी पढ़ें: Prajwal Revanna Sex Tape उजागर करने वाले BJP नेता देवराज गौड़ा खुद भी यौन उत्पीड़न केस में नप गए