दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं. केजरीवाल बुधवार को विपश्यना के लिए दिल्ली से पंजाब के लिए रवाना हुए थे.वहीं गुरुवार यानि 21 दिसंबर को केजरीवाल को पूछताछ के लिए ED के सामने पेश होना था. लेकिन अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं होंगे, केजरीवाल ने ED द्वारा भेजे गए समन का जवाब देते हुए कहा है कि 'मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है'
कथित शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ED का ये दूसरा समन है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के सामने पेश होना था.