दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबत और बढ़ गई हैं. आज अरविन्द केजरीवाल की ED द्वारा मांगी गई रिमांड की अवधि ख़त्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में ED ने कहा कि केजरीवाल जाँच में सहयोग नहीं कर रहे है और सब बचने वाले जवाब दे रहे हैं. जिसके चलते ED ने कोर्ट से केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की जिसके बाद कोर्ट अब कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने की इजाजत मांगी है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने जेल में दवा, स्पेशल डाइट और तीन किताबों की भी मांग की है. सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से गीता, रामायण और 'How Prime Ministers Decide' किताबें मांगी हैं.
Bihar: पप्पू यादव की लालू यादव से अपील, पूर्णिया सीट लड़ना चहाते हैं चुनाव